स्थानीय

सांसद हंसराज हंस ने रसूलपुर गाँव गोद लिया

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम दिल्ली सांसद पद्मश्री हंस राज हंस ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की योजना सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत मुंडका विधानसभा के वार्ड 36 के रसूलपुर गाँव को गोद लेने का निर्णय लिया | इस निर्णय पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सांसद हंस राज हंस ने कहा कि आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के सपने आदर्श गाँव को पूरा करने हेतु मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के रसूलपुर गाँव को गोद लेने का निर्णय लिया, चूंकि यह गाँव आबादी के लिहाज से छोटा है इसलिए इस गाँव पर विकास हेतु कभी किसी की नजर नहीं पड़ी, लेकिन मैंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान यहाँ के गाँववासियों को वचन दिया था कि यदि मैं चुनाव जीता तो सबसे पहले इस गाँव को ही गोद लेकर इसे विकसित करूंगा | मैंने पूरे गाँव का भ्रमण कर यहाँ की समस्याओं को समझा जैसे कि यहाँ जलनिकासी, मुख्य मार्ग का चौडीकरण, गाँव के मध्य मे स्थित तालाबों का विकास, शमशान घाट, बसों की सुविधा, बच्चों के लिए खेलने हेतु पार्क का निर्माण इत्यादि विभिन्न बुनियादी विकास कार्य की आवश्यकता है | मैंने गाँव मे विकास कार्य जल्द से जल्द प्रारम्भ हो सके इसके लिए अपनी सांसद निधि की कुछ राशि इस गाँव के विकास के लिए निर्धारित कर इस गाँव की तस्वीर बदली जाएगी | सांसद हंसराज हंस ने आगे कहा कि गाँव को गोद लेने की लिखित प्रक्रिया एक महीने पूर्व प्रारम्भ कर दी थी चूंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव आ गए थे इसलिए आदर्श आचार संहिता लगने की वजह से कार्य मध्य मे ही रोक दिया गया था परंतु अब जल्दी ही सारी कागजी कार्यवाही पूर्ण कर इसको अमलीजामा पहनाया जाएगा |

Translate »