स्वास्थ्य

सभी के सहयोग से ही कम किया जा सकता है दिल्ली का प्रदूषण : गोपाल राय

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का प्रदूषण कम करने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार ने गंभीरता पूर्वक कदम आगे बढ़ा दिया है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पर्यावरण व वन विभाग के अधिकारियों और दिल्ली पाल्यूशन कंट्रोल कमेटी के वैज्ञानिकों के साथ समीक्षा बैठक की। दिल्ली सचिवालय में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली का प्रदूषण सभी के सहयोग से ही कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार तीन प्रमुख चीजों पर फोकस कर रही है। पहला, प्रदूषण का रियल टाइम डाटा प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। दूसरा, प्रदूषण को जन आंदोलन बनाने पर बल दिया जा रहा है और तीसरा, पड़ोसी राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा के पर्यावरण मंत्रियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं विचार करेंगे।
दिल्ली सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के पर्यावरण को लेकर लगातार चिंता और चर्चा होती रही है। हम लोगों ने जब पांच साल पहले आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई थी, उसके बाद से दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने के लिए सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं और उसके परिणाम स्वरूप करीब 25 प्रतिशत प्रदूषण कम करने में सफलता मिली है। इस चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता के साथ 10 गारंटी का वादा किया था। जिसमें दिल्ली के प्रदूषण स्तर को कम करने का वादा प्रमुख था। दिल्ली के अंदर एक तिहाई प्रदूषण को कम करने का लक्ष्य रखा गया है। दिल्ली के अंदर पांच साल के अंदर 2 करोड वृक्षारोपण करने का वादा किया गया है। गोपाल राय ने कहा कि आज मैंने पर्यावरण विभाग के सभी अधिकारियों के साथ दिल्ली पाल्यूशन कंट्रोल कमेटी के वैज्ञानिकों और वन विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में अभी तक जो प्रयास किया गया और उसका क्या असर रहा है। बैठक में हमने समझने की कोशिश की कि दिल्ली का जो वायु प्रदूषण है, उसमें किस तरह से गिरावट आई है और किस स्तर तक आई है। इसको लेकर बैठक में चर्चा की है।

Translate »