मारग्रेटेरियन्स ने दिल्ली के डी.सी.पी. रजनीश गुप्ता के साथ फहराया तिरंगा
glucovance 2.5 mg Chai Nat नगर http://dylandeheer.nl/3730-csnl65836-kurhaus-scheveningen-adres.html संवाददाता
cruelly spela gratis नई http://1fussballschulesaarland.de/4401-csde11795-california-clan-stream.html दिल्ली। सेंट मारग्रेट स्कूल, प्रशांत विहार के प्रांगण में कक्षा नवीं के छात्रों ने 72वें स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के नाम संदेश दिया। त्योहार मानव जीवन में परिवर्तन व नवीनता लाते हैं। यह उल्लास, उमंग व उत्साह के प्रतीक हैं। राष्ट्रीय त्योहार जन-मानस में देश-भक्ति व प्रेम का संचार करते हैं। इस विशेष अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू जैन ने अन्य सहयोगी अध्यापकों के सहयोग से चेयरमैन बी. आर. गोस्वामी, मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन गोस्वामी, मुख्य अतिथि डी.सी.पी. रजनीश गुप्ता, विशेष अतिथि प्रो. एम.सी. शर्मा, प्रशांत विहार के एस.एच.ओ.अशोक कुमार, धर्मेन्द्र, होप एंड फैथ संस्था के दीपक जैन, मैनेजिंग कमेटी के सदस्य रमन चावला तथा आमंत्रित अभिभावकों का परम्परागत रूप से स्वागत किया। प्रबंधकीय सदस्यों व अतिथियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि डी.सी.पी. रजनीश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया, जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ, जिसमें तिरंगे की प्रति श्रद्धा भावों को प्रकट करते हुए सम्मान व्यक्त किया गया और आसमान में गुब्बारे छोड़े गए। तत्पश्चात सरस्वती वंदना तथा दीप-प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों के थिरकते कदम, मंचीय अभिव्यक्ति, नृत्य नाटिका, देश-भक्ति और देश-प्रेम से सारोबोर गीतों, भांगड़ा, काव्य मंचन आदि ने सभी को मोहित किया। मुख्य अतिथि डीसीपी रजनीश गुप्ता ने बच्चों को प्रेरक कहानी सुनाते हुए अपने काम व प्रतिभा की कद्र करने को कहा।