स्थानीय

लोकडाउन में हर व्यक्ति बेजुबान जानवरों का ध्यान रखें : सलोनी

नई दिल्ली। कोरोना काल में बेजुबान जानवरों की मदद करने में जुटी सामाजिक कार्यकर्ता सलोनी। जहां आज पूरा विश्व कोरॉना महामारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी और लोगों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हुआ है साथ ही बेजुबान जानवरों की सुध-बुध लेने वाला भी कोई नहीं है। इस महामारी में बेजुबान जानवरों की मदद के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सलोनी आगे आकर रोजाना सैकड़ों बेजुबानों को खाना खिलाकर उनका पेट भर रही हैं और उनका प्रयास है कि वह ज्यादा से ज्यादा बेजुबानों की मदद कर सके। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार इंसानों की मदद का बहुत ही सफल प्रयास कर रही है लेकिन बेजुबानों की सुध-बुध लेने वाला कोई नहीं है और वह सभी आस लगाए हुए इंसानों कि तरफ देखकर मदद कि घुहार लगाते हुए देखते हैं। ऐसे में किसी ना किसी को तो उनकी मदद करनी पड़ती। इसलिए मैंने अपने कुछ साथियों के साथ इनके भोजन का प्रबंध किया ताकि ये भूके पेट ना सोएं और मैं प्रयास करूंगी कि जब तक लॉकडॉउन चलेगा उनको खाना खिला सकूं और मैं हर व्यक्ति से अपील करूंगी की वह भी अपने आस-पास ऐसे बेजुबान जानवरों का ध्यान रखें ताकि वह भूखे पेट ना सोएं।

Translate »