स्थानीय

अगस्त 2020 से ‘एक देश एक राशन कार्ड’ लागू होगा: वित्त मंत्री

नई दिल्ली। वित्त मंत्री ने वन नेशन वन राशन कार्ड का ऐलान किया. यह अगस्त 2020 से लागू होगा। वन नेशन वन राशन कार्ड इंप्लीमेंशन मार्च 2021 तक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया यानी कि एक राशन कार्ड से किसी भी राज्य में अनाज लिया जा सकता है। अब पूरे देश में एक ही राशन कार्ड चलेगा चाहे वह मजदूर किसी भी राज्य में हो. इस योजना से देश के किसी कोने में किसी भी राशन डिपो से राशन ले सकते हैं।

शहरी गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए रेंटल स्कीम
माइग्रेंट वर्कर और शहरी गरीब जो भी लोग हैं उनके लिए रेंटल अफॉर्डेबल हाउसिंग कॉलोनी बनाए जाएंगे. जिसमें रेंट बहुत कम लिया जाएगा. इस पर जल्द ही गाइडलाइन मंत्रालय की तरफ से जारी किया जाएगा. किराए से रहने वाले जो घर मिलेंगे वो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत होंगे।

25000 करोड़ के नए किसान क्रेडिट जारी किए जाएंगे
जो घर में काम करते हैं जो लोग ठेला लगाते हैं सबको कोविड-19 के समय बहुत सारी तकलीफों का सामना करना पड़ा है, उन लोगों को 5 हज़ार करोड़ रुपए की विशेष सुविधा दी जा रही है. 5000000 रेहड़ी, घरों में काम करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा. जिसमें प्रति व्यक्ति 10000 की मदद की जाएगी.

Translate »