स्थानीय

मनोज तिवारी ने पुलिस अधिकारियों सैनिटाइजर, मास्क और राशन किट सौंपी

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनके योगदान के लिए दिल्ली पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बाहरी उत्तर जिले के पुलिस अधिकारियों को 1 हजार सैनिटाइजर, 5 हजार मास्क, 50 राशन किट सौंपा जिसे कोरोना वारियर्स व जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जाएगा। श्री तिवारी ने तय किया कि बाहरी उत्तर जिला पुलिस के महिला विंग को 1 लाख सेनेटरी नैपकिन पहुंचाया जाएगा जिसे मिषन अनिवार्य के तहत बाहरी उत्तर जिले के झुग्गी-झोपडि़य़ों में रहने वाली व जरूरतमंद किशोरी व महिलाओं के बीच वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर डीसीपी गौरव श्रीवास्तव, एसएचओ अक्षय कुमार, भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी नीलकांत बक्शी उपस्थित थे।
श्री तिवारी ने कहा कि अपनी ड्यूटी के साथ ही इंसानियत की ड्यूटी भी दिल्ली पुलिस बखूबी निभा रही है। दिल्ली पुलिस अपनी जान की परवाह किए बिना जरूरतमंदों की मदद के लिए सामने आई है। गरीब लोगों को खाना खिलाना हो, सड़क पर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाने का काम हो या फिर बुजुर्ग लोगों का ध्यान रखना हो, हर सेवा दिल्ली पुलिस ने की है। ऐसे समय में यह हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम उनका पूरा ख्याल रखें। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर हम दिल्ली के जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। एकजुटता ही हमारी ताकत है और हम मिलकर कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई को जीत सकते हैं।

Translate »