स्थानीय

डीएलसीएल मैदान घेवरा में सेलेक्शन कैम्प का आयोजन

नई दिल्ली। दिल्ली के डीएलसीएल मैदान घेवरा में दो दिवसीय सेलेक्शन केम्प का आयोजन किया गया। इस ट्रायल कैम्प में अंडर 14, 16 और 19 से डेढ़-डेढ़ सौ यानी कुल 450 खिलाडिय़ों ने ट्रायल दिया। जहां दिल्ली के साथ -साथ पंजाब, बिहार, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, जम्मूकश्मीर और झारखण्ड के खिलाडिय़ों ने इस ट्रायल में भाग लिया वही नेपाल और दुबई से भी खिलाड़ी आए थे। राजस्थान आईपीएल टीम के पूर्व कोच व वर्तमान में डीडीसीए चयनकर्ता जे.पी. पांडेय, अरुणाचल रणजी टीम के कोच मनीष झा एवं बीसीसीआई व एनआईएस योग्य कोच राकेश रौशन ने मुख्य चयनकर्ता की भूमिका निभाई। इस दो दिवसीय सेलेक्शन केम्प में अंडर 14 से 38, अंडर 16 से 42 और अंडर 19 से 32 खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इस ट्रायल में ख़ास बात यह देखने को मिला कि कोरोना से बचाव हेतू सम्पूर्ण रूप से सभी खिलाडिय़ों के हाथ एवं किट को सेनेटाईजिंग किया गया, खिलाडिय़ों एवं अभिभावको का थर्मामीटर गण से टेमप्रेचर नापा गया साथ ही सभी खिलाडिय़ों ने मास्क का प्रयोग किया। अभिभावको ने इसके लिए डीएलसीएल का जमकर प्रशंसा किया। डीएलसीएल के चेयरमैन गणेश दत्त ने बताया कि यह ट्रायल ‘सपोंसोरशिप चैम्पियंस ट्राफी 2020Ó के लिए किया गया है। लीग 26 नवंबर 2020 से प्रारंभ किए जाएंगे। इस लीग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को स्पोंशरशिप 51000 रुपये राशि का नक़द ईनाम एवं मुफ़्त में विदेश यात्रा करने क़ा अवसर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आगे कानपुर में ट्रायल 5 अक्तूबर को, 6 अक्टूबर को लखनऊ और 8 अक्टूबर को पटना के अंशुल क्रिकेट एकेडमी मे ट्रायल का आयोजन किया जाएगा।

Translate »