स्थानीय

पराली के प्रदूषण से सिर्फ दिल्ली नहीं पूरा उत्तर भारत परेशान : मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रदूषण के मामले में केंद्र सरकार की निष्क्रियता को लेकर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई गंभीर सवाल उठाए।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार पूरे साल काम कर रही है ताकि दिल्ली का प्रदूषण कम किया जा सके, लेकिन पराली का प्रदूषण सिर्फ दिल्ली की नहीं पूरे उत्तर भारत की समस्या है। अफसोस की बात है केंद्र सरकार ने इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। सरकार पूरे साल हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।

उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करने में केंद्र सरकार को भूमिका निभानी पड़ेगी। मैं निवेदन करता हूं कि इस समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार और सभी सरकारें मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

सिसोदिया ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार अपने स्तर पर हर संभव कदम उठा रही है। मगर केंद्र कुछ नहीं कर रहा। इप्का जैसी एजेंसी को इस पर केंद्र, पंजाब और हरियाणा की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए और उनसे पूछना चाहिए कि वो कोई कदम क्यों नहीं उठा रहे।

 

Translate »