मां के साथ काम करना पसंद करूंगी: श्रुति हासन
https://cederart.se/1163-dse60082-dejting-mjölby.html https://diabetesfrees.com/glyset-review-uses-dosage-and-other-facts/ मुंबई, 26 अगस्त । अभिनेत्री श्रुति हासन का कहना है कि वह किसी फिल्म में अपनी मां व दिग्गज अदाकारा सारिका के साथ काम करना पसंद करेंगी। श्रुति ने बताया, मैं मां के साथ काम करना चाहती हूं। हम एक प्रोडक्शन हाउस संचालित करते हैं और हमने हाल ही में इस पर काम करना शुरू किया है। मैंने अपने पिता के साथ कई बार काम किया है..मां के साथ काम करना पसंद करूंगी। अभिनय की दुनिया में श्रुति एक दशक से ज्यादा समय से सक्रिय हैं। उनका कहना है कि उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है।
Chemmumiahpet numero gordo primitiva (वेबवार्ता)