स्थानीय

दिल्ली भाजपा स्थानीय कामगारों को प्रोत्साहन देने के लिए दृढ़ संकल्पित है : आदेश गुप्ता

नई दिल्ली । दिवाली का त्योहार आने वाला है इसलिए दिल्ली के कुम्हारों ने दिए बनाना शुरू कर दिया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प के तहत वॉकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित देने के लिए प्रदेश कार्यालय में प्रजापति समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के कुम्हारों को मिट्टी के दिए एवं मिट्टी के बर्तन बनाने की मशीन विद्युत-चाक वितरित किया। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रमुख नवीन कुमार, प्रदेश सोशल मीडिया एवं आईटी सेल प्रमुख पुनीत अग्रवाल, प्रजापति राजनीति मंच अध्यक्ष प्रणब टेकचंद, हरिकिशन, कार्यक्रम संयोजक राकेश प्रजापति, कृष्ण सरवारा, रेखा गोला, विनीता गोला, सुनीता गोला सहित प्रजापति समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में दर्शन कुमार प्रजापति, रामनिवास, महेश कुमार, प्रबोध पंडित, घनश्याम, विनोद कुमार, बंगाली प्रजापति, पिंकी, रमेश चंद्र सहित अन्य को विद्युत चॉक वितरित की गई। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री मोदी जी और दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश को “आत्मनिर्भर भारत“ का मंत्र उस समय दिया जब पूरा विश्व महामारी कोरोना से जूझ रहा था। भारत को विकास पथ पर अग्रसर करने और अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए देशवासियों से “वोकल फॉर लोकल“ बनने की अपील की जो सिर्फ एक नारा ही नहीं बल्कि कई लोगों के लिए प्रेरणा बना। जिसके तहत देने आत्मनिर्भर अभियान पैकेज के माध्यम से सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों को 3 लाख करोड़ का पैकेज देने का प्रावधान किया गया। भारतीय जनता पार्टी ने यह संकल्प लिया है की सभी त्योहारों में हम ज्यादा से ज्यादा लोकल उत्पादों का उपयोग करेंगे, उसका प्रचार प्रसार करेंगे और लोगों को स्थानीय कामगारों को सशक्त बनाने के लिए लोकल उत्पादों के उपयोग के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि इस साल दिवाली में घर चाइनीस लाइटों से नहीं बल्कि कुम्हारों द्वारा बनाए गए मिट्टी के दीयों से जगमग होंगे। आदेश गुप्ता ने कहा कि ऐसे कई समाज है जो अपनी विधाओं के माध्यम से देशवासियों को लाभान्वित करते हैं, उनमें से एक है प्रजापति समाज जो माटी कला में पारंगत होते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में स्थानीय कामगारों और कलाकारों को आगे आने का अवसर मिला है। हमें स्थानीय कामगारों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वोकल फॉर लोकल बनना है और लोकल को ग्लोबल बनाने के मिशन के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता का अभियान पांच स्तंभों पर टिका है, अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचा, प्रणाली, जीवंत लोकतंत्र और मांग। उन्होंने आत्मनिर्भर अभियान का मंत्र देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार जताया और सभी से अपील की कि इस दिवाली सिर्फ पूजा में ही नहीं बल्कि घर के हर कोने को रोशन करने के लिए मिट्टी के दीए का इस्तेमाल करें। दिल्ली भाजपा दिल्ली के स्थानीय कामगारों को प्रोत्साहन देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

 

Translate »