स्थानीय

महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा आयोजित नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता में सिंबोयसिस लॉ स्कूल ने बाजी मारी

नई दिल्ली | महाराजा अग्रसेन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज द्वारा भारत के 71 वें  संविधान दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | 26 नवम्बर को शुरू हुई इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न कॉलेजों की 42 टीमों के 126 छात्रों ने वर्च्युअल प्लेटफार्म पर भाग लिया | संस्थान के डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ की मूट कोर्ट सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पहला स्थान सिबोयसिस लॉ स्कूल , नोयडा की टीम को मिला | उन्हें 20,000 /-  रुपये के नकद पुरस्कार और चैम्बर्स ऑफ़ एडवोकेट में इंटर्नशिप का अवसर मिला |

इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में निर्णायक मंडल के सदस्यों जस्टिस चन्द्र शेखर, जस्टिस संगीता ढींगरा और प्रो. बी.टी.कॉल ने सी एम. आर स्कूल ऑफ़ लीगल स्टडीज, बंगलोर को उपविजेता घोषित किया | उपविजेता टीम को पुरस्कार स्वरुप 15,000 रूपये प्रदान किये गए | पांच – पांच  हजार रुपये के दो अन्य पुरस्कार भी श्रेष्ठ प्रतियोगियों को दिए गए |

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस राजीव सहाय एंडलॉ और  विशिष्ट अतिथि के रूप में जस्टिस दीपा शर्मा और प्रो. ए. पी. सिंह , डीन , यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ लॉ एंड लीगल स्टडीज आईपी यूनिवर्सिटी उपस्थित थे | उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए महाराजा अग्रसेन टेक्नीकल एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक और मुख्य सलाहकार डा. नन्द किशोर गर्ग ने देश में न्यायिक सुधरों की आवश्यकता पर बल देते हुए कि देश में आम लोगों को भी न्याय आसानी से सुलभ हो , हमें इस दिशा में काम करना चाहिये | इस अवसर पर डा. गर्ग ने लॉ डिपार्टमेंट द्वारा प्रकाशित तिमाही जर्नल न्यायिक दर्पण का लोकार्पण भी किया |

प्रतियोगिता के समापन सत्र में पुरस्कारों की घोषणा करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद दिल्ली हाई कोर्ट के जज , जस्टिस जयंत नाथ ने प्रतिभागियों की उत्सुकता समाप्त कर दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें इंटर्नशिप का अवसर भी  प्रदान किया | इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में  प्रो. विनय कपूर , वाईस चांसलर , डॉ. बी. आर. आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी , सोनीपत , जस्टिस चन्द्र शेखर धींगरा , जस्टिस संगीता धींगरा ने समारोह की गरिमा बढाई |  अपने संबोधन संस्था के महानिदेशक  प्रो. एस. के. गर्ग ने जहाँ मूट कोर्ट प्रतियोगिता की महत्ता को रेखांकित किया, वहीँ निदेशक प्रो. रवि कुमार गुप्ता ने सभी उपस्थित जन का स्वागत लिया | डिपार्टमेंट की प्रिंसिपल प्रो. रजनी मल्होत्रा धींगरा ने पूरी प्रतियोगिता की यात्रा को रेख्नाकित करते हुए सभी अतिथियों , प्रतियोगियों और साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया |

Translate »