परमजीत सिंह पम्मा ने सदर बाजार में ‘नो मास्क-नो बिजनेस’ का अभियान चलाया
http://berliner-strassen-fuer-alle.de/3549-csde89860-filmy-o-sporcie.html नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेडर्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन बारी मार्केट एसोसिएशन के प्रधान परमजीत सिंह पम्मा ने सदर बाजार में सभी दुकानों पर स्टिकर लगाकर अपील की ‘नो मास्क-नो बिजनेस’ मुहिम चलाई, साथ में लेबर बाद दुकानदारों को मास्क भी दिए उन्होंने कहा जिसने माक्र्स नहीं लगाया होगा ना व्यापारी ना माल लेगा ना देगा। इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि हमारा मकसद व्यापारी व कर्मचारियों की पूरी सुरक्षा है जब तक कोरोना कि कोई दवाई नहीं आ जाती तब तक हमें पूरी तरह सावधानी बरते हुए अपना व्यापार करना है। परमजीत सिंह पम्मा ने बताया यह अभियान बारी मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से शुरू हुआ है जो पूरे सदर बाजार में चलाया जाएगा।