मदद के लिए एक बार फिर आगे आए बॉलीवुड के शहंशाह शहीदों, किसानों के परिवारों को देंगे ढाई करोड़ रुपए
http://accidentalbartender.com/4637-cs76738-ignition-casino-withdrawal-reddit.html https://diabetesfrees.com/prandin-review-side-effects-contraindications-dosage-and-administration/ मुंबई, 29 अगस्त। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन एक बार फिर मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं। आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन शहीदों के परिवार के लिये एक करोड़ रुपये और किसानों की कर्जमाफी के मद में डेढ़ करोड़ रुपये अलग से दान के रूप में देंगे। पचहत्तर वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह शहीदों के परिवारों के लिये कुछ करना चाहते हैं।
n1 casino promo code बच्चन ने यहां संवाददाताओं को बताया, कल ही हमें सरकार की तरफ से ऐसे 44 परिवारों की सूची मिली है। हमने ऐसे परिवारों की देखभाल की खातिर एक करोड़ रुपये मूल्य के 112 डिमांड ड्राफ्ट तैयार किये हैं। उन्होंने कहा, सरकार में एक प्रणाली है। 60 प्रतिशत राशि पत्नी को, 20 प्रतिशत पिता को और 20 प्रतिशत माता को दी जाती है… इसी तरह से हमने शहीदों के 44 परिवारों के लिये राशि वितरित की है।
https://blekingebioprodukter.se/1744-dse87090-åmotfors-dating-apps.html अभिनेता ने कहा कि वह किसानों की खुदकुशी से भी दुखी हैं और इसलिए उन्होंने उनकी सहायता करने का फैसला किया। बच्चन यहंा आज कौन बनेगा करोड़पति के 10वें संस्करण के संवाददाता सम्मेलन के मौके पर बोल रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ इन दिनों दो बड़ी फिल्मों को लेकर बिजी हैं।
उनकी आने वाली फिल्मों में एक आमिर खान स्टारर ठग्स ऑफ हिंदुस्तान हैं। जिसमें जायरा वसीम और कैटरीना कैफ भी लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वे अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ब्रह्रास्त्र में भी नजर आएंगे। इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। (वेबवार्ता)