राष्ट्रीय

जिला मुख्यालय हेतु हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए नवनियुक्त दूल्हा दुल्हन

चरखी दादरी। जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज हस्ताक्षर अभियान के तहत दादरी जिला के भागवी गांव में शादी समारोह के दौरान नवनियुक्त दूल्हा और दुल्हन ने भगवी के श्रीबालाजी महाराज हनुमान महाराज के मंदिर में मत्था टेक कर आशीर्वाद ग्रहण किया। उन्होंने इस दौरान सरकारी पीजी कॉलेज की मुहिम को अपना समर्थन दिया। उसके उपरांत डोर-टू-डोर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ नवनियुक्त दूल्हा एडवोकेट सत्येंद्र तक्षक, वधू मनीषा तक्षक ने जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज के लिए हस्ताक्षर अभियान की अगुवाई की। इस अवसर पर एडवोकेट संजीव तक्षक, पूर्व सरपंच कृष्ण कुमार, पूर्व सरपंच संजय कुमार, पहलवान अनिल तक्षक, सरपंच दर्शना देवी द्वारा हस्ताक्षर पत्र पर अपने-अपने करके माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मांग की है कि चरखी दादरी जिला मुख्यालय पर पीजी कॉलेज खोलकर इस क्षेत्र को उच्च शिक्षा का तोहफा दें। जिला चरखी दादरी में लंबे समय से सरकारी पीजी कॉलेज की मांग चली हुई है तथा यह क्षेत्र सदैव ही उच्च शिक्षा के अभाव में रहा है यह बात कहते हुए सरपंच प्रतिनिधि लोकराम भागवी, नंबरदार वयोवृद्ध एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े किसान नेता रतन सिंह तक्षक ने जिला मुख्यालय पर सरकारी पीजी कॉलेज खोलकर इस क्षेत्र को उच्च शिक्षा का अनुदान प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री से अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी अभिभावकों का हमेशा एक ही लक्ष्य रहता है कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर काबिल बनाए। इस क्षेत्र में शिक्षा के अभाव के कारण अनेकों जरूरतमंद बच्चें उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते है यदि इस क्षेत्र में सरकारी पीजी कॉलेज खुलता है तो यह क्षेत्र के बच्चों एवं अभिभावकों के लिए सौभाग्य का विषय होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि उन्होंने प्रदेश के हर जिले में उच्च महाविद्यालय खोलकर हरियाणा का नाम रोशन किया है। अब अधिक देरी ना करते हुए यह सौभाग्य जिला मुख्यालय चरखी दादरी पर सरकारी पीजी कॉलेज खोलने की घोषणा करके शिक्षा को बढ़ावा देने में एक नई पहल करें। इस अवसर पर अरविन्द भुकर, बिजेंदर श्योराण, सुनील सांगवान, अनिल तक्षक, विनोद तक्षक, प्रवीण तक्षक , रणधीर सिंह, भूप सिंह, सुमित कुमार, सुंदर सांगवान, प्रेम, राजू, संदीप कालियावास, सतीश पूनिया, तरुण तेजपाल, सुनील तक्षक लोहरवाडा,  नेहरा, सुरेश भागवी, सुरेश तक्षक, सुनील ग्रोवर कुलदीप महला, विकास दादरी, रामकुमार शर्मा, नरेश वर्मा, वीरेंद्र सिंह तक्षक, धनपत, श्यामसुंदर, साधुराम, महावीर, एवं महिलाओं ने भी हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया जिसमें यशवंती देवी, विमला देवी, शकुंतला सिमरन, आरती, पूजा, रेखा, सरोज देवी, बिना देवी, राजबाला, मूर्ति, भतेरी, कुसुम, रोशनी देवी, लाजवंती, प्रेम देवी, सुषमा, पुष्पा देवी, कमलेश कोर, धर्मा देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, अनीता, मुन्नी इत्यादि ने हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर मांग पत्र सरकारी पीजी कॉलेज कमेटी सदस्य रोहताश शर्मा को सौंपा।

 

Translate »