मास्टर प्लान-2041 में संशोधन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिये
Zeralda sites de téléchargement नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन व डीडीए मेम्बर योगेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने डीडीए के वाईस चेयरमैन अनुराग जैन से आई.एन.ए. स्थित डीडीए मुख्यालय विकास सदन में मुलाकात कर मास्टर प्लान-2041 बनाने की प्रक्रिया में दिल्ली की विभिन्न व्यापारिक, सामाजिक, औद्योगिक, ग्रामीण व रिहायशी संगठनों के साथ विचार-विमर्श करने के उपरांत मास्टर प्लान-2041 में संशोधन के लिए उन्हें कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिये ताकि दिल्ली की चहूंमुखी विकास हो सके।
इस अवसर पर योगेश कुमार वर्मा के साथ गुलशन विरमानी तथा कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स एसोसिएशन के रमेश खन्ना तथा देवराज बवेचा भी उपस्थित रहे।
श्री वर्मा ने बताया कि हमारे सुझावों पर डीडीए वाईस चेयरमैन ने बड़ी गम्भीरता दिखायी और आश्वस्त किया कि दिये गये सुझावों पर विचार-विमर्श कर इस पर उचित कार्यवाही की जाएगी।