स्थानीय

सड़कों के सौंदर्यीकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : केजरीवाल

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीडब्ल्यूडी विभाग को यूरोपियन शहरों की तर्ज पर बनाई जा रहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 100 फीट चौड़ी 540 किलोमीटर लंबी सड़कों के सौंदर्यीकरण का काम निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया है। इन सड़कों के सौदर्यीकरण का कार्य वर्ष 2023 के शुरूआत तक पूरा करना है। सीएम ने कहा कि सड़कों के सौंदर्यीकरण में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिल्ली सरकार ने 15 वर्षों तक इन सड़कों का रख-रखाव सुनिश्चित करने के लिए निर्माण एजेंसी को जिम्मेदारी दी है। एजेंसी की जिम्मेदारी होगी कि वह सड़कों के विकसित बुनियादी ढांचे को बनाए रखे। साथ ही कचरा हटाने सड़कों की धुलाई करने, हरियाली का रख-रखाव, फुटपाथ की नियमित पेंटिंग, सड़क के फर्नीचर का रख-रखाव और उसकी सुरक्षा करने की जिम्मेदारी एजेंसी की होगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन और विभागीय अधिकारियों के साथ 100 फीट चौड़ी, 540 किलोमीटर लंबी सड़कों के सौदर्यीकरण कार्य की आज समीक्षा बैठक के दौरान यह दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, मुख्यमंत्री ने जिन सात सड़कों पर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, उसकी वर्तमान प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर यूरोपियन शहरों की तर्ज पर बनाई जा रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 540 किलोमीटर लंबी सड़कों के सौदर्यीकरण कार्य की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के अलावा पीडब्ल्यूडी के सचिव, इंजीनियर और अधिकारी मौजूद रहे। पहले चरण में यूरोपियन शहरों की तर्ज पर दिल्ली की सात सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने एक-एक सड़क की वर्तमान स्थिति की जानकारी प्राप्त की और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि संबंधित अधिकारी सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य में आने वाली सभी बांधाओं को समय रहते दूर करें, ताकि समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा किया जा सके। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने सीएम को बताया कि इन सड़कों के सौंदर्यीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है और निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Translate »