स्थानीय

अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट का आयोजन

नई दिल्ली। प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैनेजमेंट इंडिया (पी.बी.एम.) और टीम रोशन स्पोट्र्स प्रोमोशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन प्रदेशों से करिब 16 पुरुष और 4 महिला मुक्केबाज और 1 मुक्केबाज अफगानिस्तान देश से था। यह मुक्केबाजी का दंगल दिल्ली के दादा देव मंदिर बॉक्सिंग क्लब, पालम गाऊँ मे रविवार 31-01-2021 को आयोजित किया गया था। फाइट नो. 5 में मुक्केबाज डैनिस जेम्स ने मुक्केबाज शाहनवाज अख्तर को पहले ही राउंड में नाकआउट कर दिया, डेनिस जेम्स दिल्ली के सबसे कम उमर के प्रोफेशनल मुक्केबाज हैं और कई फाइट्स में अपने नाकआउट रिजल्ट के लिए मशहूर हैं। इस बॉक्सिंग टूर्नामेंट मे 3 नैशनल टाइटल बैल्ट लॉन्च हुई। 2 नैशनल टाइटल बैल्ट दिल्ली एनसीआर के मुक्केबाज सचिन डेक्वल और उर्वशी सिंह को जीत में प्राप्र्त हुई। इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. जेम्स मेस्सी चेयरमैन प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैनेजमेंट (इंडिया), मनोज कुमार, वरिष्ट पत्रकार और आरवीटी न्यूज चैनल के मालिक, डॉ. रोड्रिक गिल्बर्ट इंटरनेशनल समाजसेवी, मुकेश कुमार, प्रेसिडेन्ट शांति जस फाउंडेशन एन.जी.ओ., श्रीमती सिम्मी मस्से-एक्टर, प्रोडुसर और डायरेक्टर, अनुभव प्रकाश-राष्ट्रीय प्रवक्ता, आल इंडिया क्रिस्चियन कांग्रेस और सुमित सामुएल कोषाध्यक्ष प्रोफेशनल बॉक्सिंग मैनेजमेंट (इंडिया) उपस्थित थे।

Translate »