महापौर ने रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क का निरीक्षण किया
polytheistically nash equilibrium poker नगर संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश कुमार गुप्ता ने रोहिणी के स्वर्ण जयंती पार्क का निरीक्षण किया जहां 18 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन आयोजित होना है। इस दौरान रोहिणी वार्ड समिति अध्यक्ष मनीष चौधरी, क्षेत्रीय पार्षद कनिका जैन, क्षेत्रीय उपायुक्त जगदीप छिल्लर व अन्य निगम अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान महापौर ने आयोजन स्थल की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने पेड़ों की छटाई व खुली नालियों को ढ़ंकने की निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में हिस्से लेने वाले प्रतिनिधियों को निगम के अधिकार क्षेत्र में किसी किस्म की कोई तकलीफ ना हो। उन्होंने कहा कि निगम अपने क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में लगातार प्रयासरत है।