शिक्षाविद् दयानंद वत्स ग्रीन क्रूसेडर अवार्ड से सम्मानित
Wellesley 888 casino.it नगर संवाददाता
नई दिल्ली। लवर्स एंड क्रूसेडर ऑफ नेचर संस्था के तत्वावधान में आज उरुस्वती ऑर्ट हैबिटेट सैंटर में आयोजित समारोह में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षाविद् दयानंद वत्स को ग्रीन क्रूसेडर अवार्ड से सम्मानित किया गया। संस्था की अध्यक्षा रजनी पवार और महासचिव बिपिन शर्मा ने श्री वत्स को सम्मानित किया। अपने संबोधन में बिपिन शर्मा ने कहा कि दयानंद वत्स पिछले चार दशकों से समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैला रहे हैं। इस अवसर पर दयानंद वत्स.ने कहा कि यह सम्मान मेरा नहीं बल्कि प्रकृति का सम्मान है। वृक्ष लगाएंगे और अपने बच्चे की तरह उसकी देखभाल सभी लोग करेंगे तभी जीवन बचेगा। हम सब मिलकर.औषधीय और फलदार वृक्ष लगाने हेतु पौधारोपण अवश्य करें।