स्थानीय

सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया

नई दिल्ली। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय सी सी कालोनी दिल्ली-7 में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह में विद्यालय प्रबन्धन समिति के सामाजिक कार्यकर्ता शमशेर सिंह मलिक ने छात्रों व अध्यापकों को शपथ दिलाई। एस एम सी की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना गुप्ता ने भी सहभागिता की। छात्रों को सम्बोधित करते हुए मलिक ने कहा कि छात्र भारत के भविष्य हैं हमें पटेल जी के सपनों का भारत बनाना है। समारोह का संचालन प्रभात कुमार टी डी सी ने किया। उन्होंने भी छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि श्री पटेल ने विखण्डित भारत को अखण्ड भारत बनाकर हमें सौंपा है, हमें इसे अखण्ड भारत बनाकर रखना है। श्रीमती शिखा दत्ता, श्रीमती मंजू रानी, प्रभजोत कौर के द्वारा कराई गई पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, आने वाले छात्रों को सुरेश सैनी द्वारा उपलब्ध कराए गये पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। सुभाष सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, सचिन कौशिक, विकास यादव, महेन्द्र सिंह, तलविन्दर सिंह आदि का सक्रिय सहयोग रहा। श्रीमती सीमानन्दा,श्रीमती ज्योति गुप्ता ने छात्रों को और आगे रचनात्मक कार्यों को करते रहने के लिए प्रेरित किया। अन्त में विद्यालय के उपाचार्य डॉ. बीरेन्द्र कुमार ने छात्रों को अखण्ड भारत को बनाए रखने के लिए प्रयासरत रहने को कहा। उन्होंने एस एम सी सदस्यों व विद्यालय परिवार का धन्यवाद दिया एवं आभार जताया। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ।

Translate »