स्थानीय

महाराजा अग्रसेन परिसर में छात्रों द्वारा बनाए ड्रोन के जरिए ध्वजारोहण किया

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और मैनेजमेंट स्टडीज सैक्टर-22, रोहिणी में ध्वजारोहण, पौधरोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण था बी टेक के छात्रों द्वारा बनाए ड्रोन के जरिए ध्वजारोहण।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के कुलाधिपति डॉ. महेश शर्मा ने अपने देश की जड़ों से जुड़कर नए भारत के निर्माण का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमने दूसरों की नकल करने में अपनी शक्ल बिगाड़ ली है। उन्होंने पर्यावरण सरंक्षण पर विशेष बल दिया। संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. नंद किशोर गर्ग ने राजनीति से ऊपर उठ कर देश के लिए सोचने और काम करने की बात कही। संस्थान के अध्यक्ष प्रेम सागर गोयल ने धारा 370 की विस्तार से चर्चा करते हुए इसे हटाने के लिए मोदी सरकार और देश को बधाई दी। उपाध्यक्ष जगदीश मित्तल ने शिक्षा के साथ राष्ट्र प्रेम और समाज सेवा के संस्कार अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर पर्यावरण रक्षा संकल्प पर्व के दूसरे चरण में पौधरोपण किया गया। मुख्य अतिथि सहित उमेश गुप्ता, मोहन गर्ग, डॉ एस.के. गर्ग, रजनीश गुप्ता, ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव और अन्य ट्रस्टियों ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। वन्देमातरम के स्वरों से पूरा परिसर गूंज रहा था।

Translate »