आदेश गुप्ता ने वितरित किए नीले व हरे कूड़ेदान और मच्छरदानी
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर श्री आदेश गुप्ता ने आज झंडेवालान चौक, वार्ड 98 में नीले व हरे कूड़ेदान और मच्छरदानी वितरित की। इस अवसर पर करोलबाग वार्ड समिति के अध्यक्ष, श्री छैल बिहारी व स्थायी समिति के सदस्य श्री तेज राम फौर उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्री आदेश गुप्ता ने कहा की निगम अपनी पूरी जिम्मेदारी से नगरिको के लिए कार्य कर रही है। उन्होने कहा की दिल्ली सरकार ने जो निगम का बकाया पैसा देना है वह अभी तक नही दिया है लेकिन फिर भी निगम दिल्ली के नागरिको हर सुविधा उपलब्ध करा रही है।
महापौर ने नागरिको से गीले कूड़े को हरे कूड़ेदान में व सूखे कूड़े को नीले कूड़ेदान में डालने की अपील की।