जम्मू कश्मीरः गुरेज में तलाश अभियान जारी
श्रीनगर, 09 अगस्त। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा के पास गुरेज सेक्टर में आतंकवादियों की खोज के लिए सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान जारी है और अभी तक आतंकवादियों से उनका आमना सामना नहीं हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह पहली किरण के साथ ही नियंत्रण रेखा के पास जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से अंधेरे का फायदा उठाकर मंगलवार को आतंकवादियों का एक समूह छिप कर सीमा रेखा के अंदर आ गया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ तलाश अभियान में आसपास के सैन्य शिविरों से भी सुरक्षा बलों को भेजा गया है। मंगलवार को इस इलाके में हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये थे तथा एक मेजर समेत चार सैनिक शहीद हो गये थे। नियंत्रण रेखा की रखवाली करने वाले सैन्य बलों को पहले से ही हाई अलर्ट पर रखा गया है ताकि पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके से किसी प्रकार की घुसपैठ न हो सके। आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार सीमा पार से 133 बार घुसपैठ की कोशिश की गयी है। इस साल जून तक 69 आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी और 14 सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे गये हैं।
——————–(वेबवार्ता