बिहार: अपराधियों ने राजद नेता को गोली मारकर घायल किया
राजगीर, 09 अगस्त। बिहार में नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप अपराधियों ने आज इस्लामपुर प्रखंड प्रमुख मीना देवी के पति और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता मिथिलेश यादव को गोली मारकर घायल कर दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मतफीक अहमद ने बताया कि मिथिलेश यादव सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे तभी रेलवे स्टेशन के निकट एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मिथिलेश यादव को बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
——————–(वेबवार्ता