भारत में अमेरिका के राजदूत ने गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की
नई दिल्ली।भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर ने अमेरिकी राजदूतावास के अन्य अधिकारियों के साथ आज नई दिल्ली में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की। जस्टर और रिजिजू ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्रों तथा विश्व शांति के लिए आतंकवाद के खतरों का मुकाबला करने में भारत और अमेरिका का संकल्प व्यक्त किया। इस संबंध में केनेथ जस्टर ने भारत और अमेरिका के बीच होमलैंड सुरक्षा संवाद को आगे बढ़ाने में अपने देश की दिलचस्पी व्यक्त की। जस्टर और रिजिजू ने बैठक के दौरान भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत बनाने के उपायों पर भी चर्चा की।
(पीआईबी)