शर्मिष्ठा मुखर्जी आनन्द विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत पत्र दायर किया
नगर संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कि दिल्ली के बीच में महिला दक्षता समिति स्नेहालय, भारत सरकार द्वारा अनुदान देकर चलाए जा रहा है जिसमें महिलाओं के साथ बहुत सारी गलत बाते हो रही है जिसको कि महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं ने 14 अगस्त, 2018 को एक स्टींग आपरेशन के द्वारा उजागर किया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ताओं के साथ शर्मिष्ठा मुखर्जी ने महिला दक्षता समिति स्नेहालय की स्थिति को लेकर आनन्द विहार पुलिस स्टेशन में एक शिकायत पत्र दायर किया जिसमें एफआईआर दर्ज करने के पश्चात मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग भी की। शर्मिष्ठा मुखर्जी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चतर सिंह, पूर्व निगम पार्षद रेखा रानी, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल एवं हयूमन राईट विभाग के चेयरमैन एडवोकेट सुनील कुमार, पूर्व निगम पार्षद दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की लीगल विभाग की चेयरपर्सन ईश्रत जहां, आई.टी. सेल चैयमरमेन अनिरुद्ध शर्मा व सविता मुन्ना, वकील शैली दत्ता, वकील विनीता सिंह, वकील बीपी त्यागी, वकील नविन गोयल शामिल थे । शर्मिष्ठा मुखर्जी ने दिल्ली में महिलाओं के लिए चल रहे शैल्टर होम्स का एक निष्पक्ष एजेन्सी से सोशल आडिट कराने की मांग दिल्ली सरकार से की।