सलमान, कैटरीना बने सुनील ग्रोवर के नए फैन
मुंबई, 31 अगस्त (वेबवार्ता)। आगामी फिल्म भारत के सह-कलाकार सलमान खान और कैटरीना कैफ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के नए प्रशंसक बन गए हैं। यहां तक कि उन्होंने उनके लिए फोटोग्राफी भी की। सुनील ग्रोवर ने माल्टा में फिल्म की शूटिंग के दौरान शानदार वक्त गुजार रहे हैं। यहां तक कि सुनील सुपरस्टार सलमान खान के मॉडल भी बन गए और उन्होंने उनकी कुछ अद्भुत फोटो भी क्लिक किए। इसके बाद कैटरीना भी उनकी फोटोग्राफर बनीं और उन्होंने सुनील की अलग-अलग एंगल से तस्वीरें लीं।
वहीं जब सलमान, कैटरीना के प्रशंसक बनने के बारे में प्रतिक्रिया पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह शानदार था। शूटिंग अब भी चल रही है। यह तो बस शुरुआत है। मैं भारत से बाहर हूं। यह अलग अनुभव है। यह सलमान खान की फिल्म है। सुनील ने इंस्टग्राम पर मॉडलिंग करते हुए एक वीडियो पोस्ट की, हालांकि इसमें मॉडल नहीं, बल्कि फोटोग्राफर कैटरीना कैफ अधिक आकर्षक लग रही हैं। कॉमेडियन को संदेह था कि कहीं वह सेल्फी तो नहीं ले रहीं। इस पर सुनील ने लिखा, उम्मीद है वह सेल्फी क्लिक नहीं कर रही हैं। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित भारत में नोरा फतेही प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने की उम्मीद है।