श्री कृष्ण की नगरी बना जन्माष्टमी ग्राउंड, सैक्टर-24, रोहिणी
नगर संवाददाता
नई दिल्ली। श्री खाटू श्याम सेवा समिति रोहिणी द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव-2018 के शुभ अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा एवं रासलीला भव्य का आयोजन 31 अगस्त से 7 सितम्बर तक जन्माष्टमी ग्राउंड सैक्टर-24, रोहिणी में किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक जगत की हस्तियां उपस्थित हुईं और श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रीमद् भागवत कथा में कथा प्रवक्ता श्री मनमोहन बृजवासी जी (वृन्दावन) ने अपनी मधुर वाणी से भागवत कथा का गुणगान किया, जिसको सुन उपस्थित भक्तगण मंत्रमुग्ध हो गए और देखते ही देखते सारा वातावरण श्रीकृष्ण की नगरी में तबदील हो गया। इस अवसर पर रासलीला आचार्य श्री जय प्रिया शरण जी (वृन्दावन) ने श्री कृष्ण व राधा की रासलीला का साक्षात दर्शन करवाये व सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र अत्याधुनिक झूले व स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल थे, जिसका उपस्थित लोगों ने भरपूर आनन्द लिया।