मोती नगर विधानसभा में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
नगर संवाददाता
नई दिल्ली। मोती नगर विधानसभा में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। यह पौधा रोपण का कार्यक्रम मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा चालाया गया है। जिस के अंतर्गत दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करने के लगभग 6 लाख पौधे लगाये गाये। इस मुहिम में दिल्ली के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों, RWA और नागरिकों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। मोती नगर विधानसभा के सभी 11 स्कूलों में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। मोती नगर विधानसभा के आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल में भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया द्य इस कार्यक्रम में विधायक शिव चरण गोयल उपस्थित थे। विधानसभा कोर्डिनेटर सरिता बंसल व सभी स्कूल के विधायक रिप्रेजेन्टेटिव, प्रिंसिपल] एचओएस एटीचर्स ए स्टूडेंट्स व एसएमसी टीम शामिल थे द्य आचार्य भिक्षु हॉस्पिटाकल के एमण्एसण् व सभी डॉक्टर्स की पुर टीम शामिल थी।