एम2के मार्किट का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा
नगर संवाददाता
नई दिल्ली। वार्ड 53 की लोकप्रिय निगम पार्षद सरोज बाला जैन ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने वार्ड में मंगलम पैलेस एम2के का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने बोलते हुए कहा कि वाजपेयी जी विश्व के महान नेता थे। हम सब कार्यकर्ता उन्हीं के दिए संस्कारों पर देश में स्वच्छ राजनीति कर रहे हैं। श्री जाजू ने अनेश जैन को इस महान कार्य के लिए बहुत बधाई दी। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व संगठन मंत्री पवन शर्मा ने कहा कि वाजपेयी के नाम पर मार्किट का नाम करके अनेश जैन ने अपनी सच्ची श्रद्धांजलि वाजपेयी जी को दी है। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद डॉ. उदित राज ने कहा कि जिस पार्टी में वाजपेयी जी जैसे नेता मुखिया होते हैं वो पार्टी दुनिया की सबसे लोकप्रिय पार्टी होती है। समारोह में बोलते हुए दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता ने कहा कि मेरा जीवन वाजपेयी जी की दी हुई शिक्षा पर आधारित है। मुझे खुशी है कि हमारा उत्तरी दिल्ली नगर निगम वाजपेयी जी के नाम पर भारत का पहला नामकरण कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में डिप्टी चेयरमैन सरोज बाला जैन ने सबका धन्यवाद करते हुए कहा कि पंडाल में हजारों लोगों की हाजरी यह बताती है कि भारत के लोग वाजपेयी जी को कितना स्नेह करते हैं। सरोज बाला जैन ने यहां आने के लिए अपने पार्टी नेतृत्व, अपनी कोर कमिटी के सदस्य, अपने समस्त आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी, अपनी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं तथा ऐरिया के सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में संजय दुआ, दिनेश शर्मा, अजय, धरमबीर, टीटू प्रधान, सुरेन्द्र छाबड़ा, कालरा, धारा सिंह, सत्यदेव शर्मा, रणजीत, वीणा, संगीता, विजय, सुनील, अशोक भाटिया, धीर, अमन, राजा, पवन , मनोज, जस्सी, प्रेम, विनय, हर्ष, पंडित, विजेंद्र, सचिन, गंगेश, भूपेन्द्र, नानक चंद, जगदीश कान्हा, सनोज, संजीव, दिनेश, सतीश, जोगिन्द्र, साधू राम, शम्भू गोयल, अनिल, वेद प्रकाश, हरीश, त्यागी, रमण, लखेड़ा, गोपाल, विमल, राजकुमार, पंकज, राजेश आदि उपस्थित थे।