संगठन में ही शक्ति है : जे:पी:अग्रवाल
Littlehampton best online casino canada no deposit bonus नगर संवाददाता
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि कोई भी समाज संगठित होकर ही तरक्की कर सकता है। श्री अग्रवाल अग्रकेसरी महाकुटुम्ब अंतर्राष्ट्रीय ट्रस्ट के कार्यक्रम में बोल रहे थे। पीरागढ़ी स्थित मेडेन्स क्राउन बैंक्वट हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में जुटे अग्रवाल समाज के सैंकड़ों लोगों से पूर्व सांसद ने एकजुट होकर समाज के लिए काम करने की अपील की।
गौरतलब है कि अग्रकेसरी महाकुटुम्ब आगामी 21 अक्टूबर को रोहिणी के जापानी पार्क में महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयंती को विशाल स्तर पर मनाएगा। संस्था के संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस बैठक में प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। रिठाला के विधायक महेंद्र गोयल, पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल, निगम पार्षद कनिका संदीप जैन, महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल अस्पताल के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता के अलावा कई समाजसेवी, अलग अलग संस्थाओं के प्रधानों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए। अग्रकेसरी महाकुटुम्ब की स्थापना बोर्ड के सदस्य अतुल सिंघल ने बताया कि इस विराट अग्र महाकुम्भ में दिल्ली एनसीआर से हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।