भारत के लिए तीन मैडल जीतने पर पहलवान कर्मबीर को सम्मानित किया
lysaker singelklubben नगर संवाददाता
नई दिल्ली। चुंगजू, साउथ कोरिया 2018 में आयोजित 13वें वल्र्ड फायरफाइटर्स गेम्स में पहलवान कर्मबीर द्वारा भारत देश के लिए तीन मैडल लाने की खुशी में सम्मान समारोह का आयोजन अग्रवाल धर्मशाला, सैक्टर-8 रोहिणी में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विजेन्द्र गुप्ता व निगम पार्षद आोक शर्मा उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान कर्मबीर की प्रशंसा की और फूलों की माला पहना कर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंजीत सिंह सहरावत बवाना, रिषभ जैन व प्रदीप भाई सैक्टर-7 रोहिणी का विशेष योगदान रहा।