मां संतोषी मंदिर, हरी नगर के प्रांगण में 93 वां नवरात्रि महोत्सव आयोजित
http://wildcatlandscapes.com.au/1909-cs68228-paypal-online-casino-australia.html नगर संवाददाता
नई दिल्ली। हरी नगर, जेल रोड पर स्थित मां संतोषी मंदिर के प्रांगण में 93वां नवरात्रि मेला महोत्सव का आयोजन किया गया है । इस अवसर पर मां संतोषी मंदिर के संचालक तथा संरक्षक अमित सक्सेना भगत जी के कर कमलों से दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित करने के उपरान्त नवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन समारोह प्रारम्भ हुआ जो दिनांक 18 अक्टूबर 2018 तक चलेगा। नवरात्रि मेला का समापन समारोह विशाल मां भगवती के जागरण पश्चात पूर्ण किया जाएगा। मां संतोषी का मंदिर मनमोहक रोशनी बल्वों तथा फूलों से सजाया गया है जिसकी छटा देखते ही बनती है ।
संतोषी माता के दर्शन हेतु भक्तों के लिए पूजापाठ, उपवास रखने वाले भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था का प्रबंध किया गया है । मंदिर के द्वार भक्तों के लिए 24 घंटे खुले रहते हैं । मंदिर में भक्तों के लिए भंडारे की विशेष व्यवस्था सांय 4.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक की गई है जिसमें लगभग आठ हजार भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता है। भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, उनके लिए क्लॉक रूम, रात्रि विश्राम तथा सुरक्षा आदि की व्यवस्था समुचित रूप से की गई है । मां संतोषी मंदिर में दिन का शुभारम्भ मां भगवती के भजनों से प्रारम्भ होता है, साथ ही दुर्गा सप्तशती पाठ, हनुमान चालीसा, भजन संध्या, रंगमंच कलाकरों द्वारा आयोजन किया गया है । प्रसन्नता का विषय है कि नवरात्रि मेला पिछले 40 वर्षों से विधिपूर्वक मनाया जा रहा है जिसमें देश-विदेश के विभिन्न भागों से भक्तजन अपनी-अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं । अरदास तथा सेवा मात्र से ही भक्तों की मनोकामना, बीमारी और कष्ट दूर होते हैं। हर्ष का विषय है कि हजारों की संख्या में भक्तगण इंटरनेट से जुडे हुए हैं ।