भाजपा हर कदम पर जुलाहा समाज के साथ खड़ी है : तिवारी
ivermectin for sale for dogs aphoristically नगर संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय मं जुलाहा समाज की विचार गोष्ठी अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष मोहल लाल गिहारा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस गोष्ठी में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी एवं प्रदेश महामंत्री संगठन श्री सिद्धार्थन ने लगभग 200 वरिष्ठ जुलाहा समाज के लोगों को सम्बोधित किया। इस अवसर पर अशोक चैहान, इन्द्रजीत, प्रीत सिंह घुम्मनहेड़ा, राहुल गौतम, लाजपत राय, सुश्री ममता ढीका, गजेन्द्र सिंह, मनोज चंदेल, सहित अन्य कार्यकर्ता सम्मिलित हुये।
मनोज तिवारी ने कहा कि जुलाहा समाज के सभी वरिष्ठ लोगों का मैं यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली भाजपा हर कदम पर जुलाहा समाज के साथ खड़ी है और केन्द्र सरकार की मदद से इस समाज के उत्थान के लिए सहयोग करेंगे।
श्री सिद्धार्थन ने कहा कि भाजपा समरसता पर चलने वाली एक मात्र पार्टी है। हम सभी को समान अवसर देकर पार्टी के साथ चलने के लिए प्रेरित करते हैं। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की सबका साथ सबका विकास की नीति को बूथ स्तर पर ले जाकर घर-घर से अनुसूचित जाति के कार्यकर्ताओं को जोड़कर पार्टी को और अधिक मजबूत करनाने के लिए आपके समाज की अहम भूमिका रहेगी।
मोहन लाल गिहारा ने पार्टी कार्यालय में आये जुलाहा समाज के वरिष्ठ नेताओं का मनोज तिवारी एवं श्री सिद्धार्थन द्वारा पगड़ी पहनवाकर स्वागत करवाया। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव तक हम सभी को एकजुट होकर विपक्ष की हर नापाक कोशिश को विफल करना है और नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना कर भाजपा को मजबूत करना है।