दीपावली महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
sandnessjøen online dating नगर संवाददाता
नई दिल्ली। श्यामा प्रसाद मुखर्जी (एसपीएम) इंडस्ट्रियल पार्क वैलफेयर एसोसिएशन बवाना, दिल्ली द्वारा टेक्निया सभागार रोहिणी में वार्षिक आम सभा पर आयोजित दीपावली महोत्सव एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। दीपावली महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजा अग्रसेन इंजीनियरिंग कॉलेज के वाइस चेयरमैन जगदीश मित्तल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर आयोजित कवि सम्मेलन में कवि सुदीप भोला, राजेश चेतन, सुन्दर कटारिया ने अपनी हास्य एवं राष्ट्र भक्तिपूर्ण कविताओं द्वारा सभी का मनोरंजन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह एवं उनके सहयोगी अशोक खुराना, मुकेश अग्रवाल, अजय गर्ग, अमरजीत सिंह सेठी, सुरेन्द्र नारायण, मुकेश वासन, दिनेश सैनी, भाग सिंह, सुरेन्द्र गुप्ता एवं समस्त कार्यकारणी सदस्यों को सुंदर आयोजन के लिए हार्दिक बधाई।