हिंदूराव अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन
rabobank internet bankieren inloggen Igarapé Miri नगर संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल में ‘रक्तदान माह‘ के समापन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन ‘वाइट क्रॉस ब्लड बैंक’ की साझेदारी में किया गया। शिविर के दौरान बड़ी संख्या में स्टाफ और स्थानीय लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुमन मेहंदीरत्ता, पैथोलॉजी और ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ. नम्रता सरीन व रितु कौशिक की देखरेख में किया गया।
डॉ. सुमन मेहंदीरत्ता ने बताया कि ‘रक्तदान माह‘ के दौरान अस्पताल के बीएसएसी (एमएलटी) के छात्रों द्वारा रक्तदान के विषय में जागरूकता अभियान आयोजित किए गए। इसमें रक्तदान को लेकर लोगों की भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।
डॉ. सुमन मेहंदीरत्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में जमा हुए रक्त का इस्तेमाल डेंगू और अन्य मच्छरजनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों व दुर्घटना में घायल लोगों के के उपचार में किया जा सकेगा।