धर्म और जात की राजनीति करना मुख्यमंत्री की आदत में शुमार : डॉ. उदित राज
Beshariq jeux grqtuits नगर संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के उत्तर पश्चिम संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. उदित राज के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा दिल्ली देहात मेट्रो फेज 4 को रोकने के विरोध मे अब याचना नहीं रण होगा संघर्ष बड़ा भीषण होगा के तहत चंदगीराम अखाड़ा से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक प्रचंड प्रदर्शन एवं धरना दिया गया। इस विरोध प्रदर्शन में उत्तर पश्चिम दिल्ली जिलाध्यक्ष नील दमन खत्री बाहरी दिल्ली जिला अध्यक्ष मनोज शौकीन के साथ हजारों की संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोल किया।
उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सांसद डॉ.उदित राज ने धरना प्रदर्शन संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझ कर मेट्रो फेज 4 का काम नही शुरू कर रही है, हमारे केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी लगातार प्रयासरत रहे कि राज्य सरकार जल्द से जल्द मेट्रो काम के लिए राशि आवंटित करे लेकिन केजरीवाल सरकार कुछ न कुछ बहाना करके उसे टाल रही है, आज का धरना प्रदर्शन एक सांकेतिक था यदि 10 दिनों में दिल्ली सरकार मेट्रो फेज 4 को कागजी रूप से मंजूर नहीं करेगी तो उसके बाद विशाल धरना प्रदर्शन होगा जिसमें दिल्ली देहात से लेकर मेरे पूरे संसदीय क्षेत्र से 50 हजार लोगों के साथ केजरीवाल के घर का घेराव किया जायेगा।
डॉ. उदित राज ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं दिल्ली के प्रिय नेता श्री मदन लाल खुराना द्वारा किया गया दिल्ली मेट्रो लोगों की लाइफ लाइन बनकर दिल्ली की जनता के लिए यात्रा के मार्ग को सुगम कर रही है ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा मेट्रो फेज 4 के विस्तार को रोकना कहीं ना कहीं सोची समझी साजिश के तहत दिल्ली की जनता से एम सी डी की हार का बदला लेना है। तुष्टिकरण धर्म और जात की राजनीति करना दिल्ली के मुख्यमंत्री की आदत में शुमार है।