मानाक्षी लेखी ने सार्वजनिक पालिका पुस्तकालय का उद्घाटन किया
https://rutebygg.no/2706-dno42296-stordal-singelklubben.html नगर संवाददाता
नई दिल्ली। सार्वजनिक पुस्तकालय न केवल विद्यार्थियों को भविष्य बनाने का एक अवसर प्रदान करते हैं अपितु अपने कौशल और बौद्धिक क्षमता को विकसित करने के लिए भी एक ठोस धरातल उपलब्ध कराते है और उनके इस कौशल विकास का देश की समृद्ध और विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान होता है।
यह बात नई दिल्ली की सांसद श्रीमती मानाक्षी लेखी ने पालिका परिषद् द्वारा पुर्नविकसित एक सार्वजनिक पुस्तकालय का नार्थ-वेस्ट, मोती बाग पर उद्घाटन करने के दौरान कही। पालिका परिषद् के इस सार्वजनिक पुस्तकालय का पुर्नविकास कार्य एंनजलिक फाउंनडेशन के संयुक्त प्रयास का परिणाम है ।
इस अवसर पर श्रीमती लेखी ने पालिका पुस्तकालय में बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थीयों से विचार-विनिमय भी किया, जिनमें सुश्री सपना-कर्मचारी चयन आयोग, सुश्री अनीता पंथी चार्टर्ड एकाउटेन्सी और शौकत रजा-सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए हैं । श्रीमती लेखी ने आस-पास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस पुस्तकालय की सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाए ।
श्रीमती लेखी ने कहा कि आज के डिजिटल उपकरणों के युग में बच्चों और नई पीढ़ी के युवाओं में पुस्तक पठन-पाठन की आदतों को प्रोत्साहित करना चाहिए, जो इनको अपने दैनिक जीवन की प्रत्येक घटना और समस्याओं पर अपने मौलिक विचार विकसित करने की क्षमता प्रदान करेगी । उन्होंने यह भी कहा कि पठन-पाठन की आदत बच्चों में खुली आंखों के द्वारा कल्पनाशीलता में विचरण करने का माध्यम है जो पुस्तकालय की पुस्तकों से आसान हो सकता है ।
पालिका परिषद् और एन्जलिक फाउंडेशन के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से इस पुस्तकालय में अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, अद्भुत डिजाइन और पठन-पाठन का शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि पालिका पुस्तकालयों में जल्द ही डिजिटल सुविधाएं प्रदान कर दी जाएगी ।
नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के उपाध्यक्ष करण सिंह तंवर ने कहा कि पालिका परिषद् द्वारा स्थापित किए गए सार्वजनिक पुस्तकालय बच्चों और विद्यार्थियों के लिए उनकी पठन-पाठन की क्षमता को विकसित करने और प्रोत्साहित करने में सहायक से हो रहे हैं । उन्होंने इस बात से प्रसन्नता व्यक्त की कि जल्द ही पालिका परिषद् के आठ सार्वजनिक पुस्तकालय डिजिटल सुविधाओं से सुसज्जित हो जाएगें।
पालिका परिषद् सदस्य अब्दुल राशिद अंसारी ने कहा कि नार्थ-वेस्ट मोती बाग में एंनजलिक फाउंडेशन मे सहयोग से पालिका परिषद् के इस सार्वजनिक पुस्तकालय में दस हजार पुस्तकें, अत्याधुनिक सुविधाएं, सूर्य की रौशनी का प्राकृतिक उज्जवल वातावरण और आस-पास हरियाली का दृश्य पुस्तकालय के प्रमुख अंग बन गए है ।
समाज में पुस्तकालय के महत्व को रेखाकिंत करते हुए पालिका परिषद् सचिव श्रीमती रश्मि सिंह ने कहा कि पुस्तकालय में उपलब्ध कराई गई सुविधाएं समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति के लिए सीखने, सहायता, साक्षरता, शिक्षा, रोजगार और ज्ञान के लिए एक अवसर प्रदान करती हैं, जिसका हरेक को लाभ उठाना चाहिए ।
इस अवसर पर पालिका परिषद् के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय निवासी, आवासीय कल्याण समितियों और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी भी उपस्थित थे ।