दस्तकार विंटर मेला 2018 का आयोजन
lucky creek sister casinos नगर संवाददाता
नई दिल्ली विंटर सिर्फ एक सीज़न नहीं बल्कि त्योहार की तरह है तो आनंद उठाते है इस विंटर सीजन के दस्तकार विंटर मेला 2018 के साथ। दस्तकार विंटर मेला शुरू हो रहा है 14th – 26th दिसंबर 2018 को , दस्तकार मेला इस बार एक साथ 90 से भी ज्यादा क्राफ्ट ग्रुप , आर्टिसन और एन जी ओ ला रहे है। यह विन्टर मेला शॉपर्स के लिए भी जरूर अच्छी उम्मीद लेकर आ रहा है यहा बड़े रेंज में गुजरात से भनकर शॉल्स लदाख से ऊन की बुनी हुई हैंडस्पन ,सुन्दर और मुलायम कश्मीर की पश्मीना शॉल्स मिलेगी बस इतना ही नहीं हर रंगो की तुषार फैब्रिक्स, बनारस की ब्रोकाडेस भी मिलेंगी आपको।
फाइनेस्ट कॉटन वूल , कुशन्स इंटरिकेट काम के दर्रिस जो आपके घर को आरामदायक बनायेगा इस विन्टर सीज़न में और भी बहोत सारे अच्छे सुन्दर – सुन्दर वस्तुए इस दस्तकार विंटर मेले में आपको मिलेगा और भी वस्तुए जैसे भुजोड़ि सॉल्स , बांधनी ऑन वूल , कानी वर्क & क्रेवल वर्क, सारीश & फेब्रिकस और इसके साथ – साथ इस विंटर मेले में अलग – अलग राज्यो के क्षेत्रों से रेज़िनल किउसीने के साथ- साथ उत्तराखंड के कलरफूल डांस परफॉर्मन्सेस 15 -16 दिसंबर तक आयोजित किया गया है।