ऋतु गोयल ने कूड़े से मुक्ति के लिए पोर्टेबल कॉम्पेक्टर लगवाया
volda single speed Dhanera नगर संवाददाता
नई दिल्ली। निगम पार्षद एवं उत्तरी दिल्ली नगर निगम की शिक्षा समिति की अध्यक्ष ऋतु गोयल ने अपने क्षेत्र में खुले में कूड़े से मुक्ति के लिए एक पोर्टेबल कॉम्पेक्टर लगवाया, जिसमें प्रतिदिन 80 टन कूड़ा सीधे मशीन में जाता है और क्रश हो कर भलस्वा लैंडफिल तक पहुंचाया जाता है। इस कॉम्पेक्टर के लगने से जो कूड़े का ढेर और बदबू दूर तक पसरी होती थी उससे निजात मिली। स्वच्छता की दिशा में उठाया गया यह एक आवश्यक और महत्वपूर्ण कदम है। पोर्टेबल कॉम्पेक्टर के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। क्षेत्र के सभी राजनैतिक और सामाजिक कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद थे।