वैश्य अग्रवाल सभा (पंजी.) विकासपुरी ने मनाया रजत जयन्ती समारोह
https://pousadabutantan.com.br/3006-cses76339-ojo-izquierdo-de-horus.html नगर संवाददाता
नई दिल्ली। सभा के (सहकोषाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी) आर के गुप्ता ने बताया कि सभा स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में डॉ. राम अवतार गुप्ता सभा के आजीवन मुख्य संरक्षक के सानिध्य में रजत जयन्ती समारोह, महाराजा अग्रसेन भवन एम-ब्लॉक विकासपुरी (सभा भवन) पर आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता सभा के पैट्रन ट्रस्टी राम निवास मित्तल द्वारा की गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. राम अवतार गुप्ता, राम निवास मित्तल, प्रेम चन्द गर्ग (प्रधान), राजेन्द्र बंसल (महासचिव), सुनील जिंदल (पैट्रन ट्रस्टी), के एल गोयल, अजय जिंदल (सलाहकार) द्वारा कुल पर्वतक महाराजा अग्रसेन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि घनश्याम गुप्ता (अध्यक्ष इंटरनेशनल हॉस्पिटल, रोहिणी) व उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत प्रधान व महासचिव द्वारा शाल भेंट कर किया गया। इस अवसर पर सभा के सभी पूर्व प्रधानों, महासचिवों, संस्थापक सदस्यों, अति वरिष्ठ सदस्यों (80 वर्ष व अधिक) एवं सलाहकार मंडल के सभी सदस्यों का भी स्वागत सभा के वर्तमान उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा शाल भेंट कर किया गया। सभा परिवार के 10वीं व 12वीं कक्षा वर्ष 2018 के मेधावी, विद्यार्थीयों को भी मुख्य अतिथि द्वारा अग्रसेन विद्या अवार्ड का सर्टीफिकेट व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। सभा की महिला समिति की सभा सदस्यों व कार्यक्रम संयोजक समिति के सदस्यों को भी शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सभी मनोरंजन के लिए मलिक म्यूजिक इवेंट के कलाकारों द्वारा भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम उपरान्त सभी के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गर्ग की देख-रेख में की गई, जिसका सभी ने भरपूर आनन्द लिया व भूरि-भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक समिति के सभी सदस्यों के साथ-साथ रमेश गर्ग (संगठन सचिव) भगवत प्रसाद गुप्ता, आर के गुप्ता, संदीप अग्रवाल, जिनेन्द्र जैन का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में प्रधान ने सभी उपस्थित सदस्यों व मेहमानों का कार्यक्रम में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।