महाराजा अग्रसेन परिसर में मकर सक्रांति पर्व और व्याख्यान माला का आयोजन
unique casino jugar Le Puy-en-Velay नगर संवाददाता
नई दिल्ली। महाराजा अग्रसेन टेक्नीकल एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक डा. नंद किशोर गर्ग के पिता की स्मृति में आयोजित व्याख्यान माला की 17वीं कड़ी में इस बार विषय था ‘युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद’। व्याख्यान के लिए मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के महानिदेशक प्रो. के. जी. सुरेश ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्वामी जी का पहला संदेश था निर्भय होकर अपने आप पर विश्वास , संवेदनशीलता और अपनी शक्ति को पहचानना। जब हम स्वामी विवेकानंद के संदेशों को जीवन में उतारेंगे तभी समाज, राष्ट्र और स्वयं अपना विकास कर पाएंगे। उन्होंने ‘कॉल टू द यूथ, कॉल टू द नेशन’ का नारा दिया और नारी सशक्तिकरण की बात की। मेट्स के संस्थापक डा.नन्द किशोर गर्ग ने सभी को विवेकानंद जयंती, गुरु गोबिंद सिंह जयंती और मकर संक्राति की शुभकामनाएं दीं और छात्रों के साथ शिक्षा के महत्व पर अपना विचार साझा किये। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के चेयरमैन श्री एस.सी. वत्स उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत करते हुए मेट्स के चेयरमैन श्री प्रेम सागर गोयल ने स्ववामी विवेकानंद के जीवन से सीख ले कर मानवता और राष्ट्र के लिए समर्पण की बात कही। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीगण सर्वश्री जगदीश मित्तल, टी.आर.गर्ग, सुंदरलाल, मोहन कुमार गर्ग, ज्ञानेन्द्र श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।