राहिणी सैक्टर-7 में निगम पार्क का नामकरण
göra på dejt i sventorp-forsby नगर संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के महापौर आदेश गुप्ता ने ब्लॉक बी-4, सैक्टर-7, राहिणी क्षेत्र में स्थित निगम पार्क का नामकरण ‘संत श्री नन्दलाल वाटिका’ के नाम से किया। इस मौके पर भाजपा विधायक विजेन्द्र गप्ता, स्थानीय पार्षद आलोक शर्मा, पूर्वी विधायक जय भगवान अग्रवाल के अतिरिक्त निगम अधिकारी एवं काफी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। इस मौके पर महापौर आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र में स्थित पार्कों को हरा-भरा रखने के लिए प्रयासरत है ताकि क्षेत्रीय निवासियों को स्वच्छ आबोहवा मिल सके। महापौर ने कहा कि यह वाटिका क्षेत्र के बेहतर पार्कों में से एक है जहां आकर लोग सुबह की सैर, व्यायाम आदि करते है। महापौर ने क्षेत्र के लोगों से पार्क को हरा-भरा बनाये रखने में निगम को सहयोग करने की अपील भी की।