डॉ. उदित राज ने वार्ड 53 में सड़क का नामकरण किया
agencia de casamento marriages downright नगर संवाददाता
नई दिल्ली। लोकसभा सांसद डॉ. उदित राज ने वार्ड 53 में दो मार्गों का नामकरण किया। एक सड़का का नाम दुनिया के मशहूर संत कबीर जी के नाम पर किया और दूसरा नामकरण क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं संघ के वरिष्ठ मोहन लाल करीर के नाम पर किया। इस अवसर पर बोलते हुए उदित राज ने कहा कि हमारा देश ऋषि मुनियों का देश है, महापुरुषों के जीवन में हमें प्रेरणा मिलती है। संत कबीर ने अपनी वाणी द्वारा ऊंच नीच का भेद मिटाया इसलिए दुनिया उन्हें पूजती है। इस अवसर पर बोलते हुए क्षेत्र के पूर्व निगम पार्षद अनेश कुमार जैन ने कहा कि मोहन लाल करीर ने हमें सब कार्यकर्ताओं को अपने अनुभव से समाज के लिए जीना सिखाया। मोहन लाल करीर को हमारे एरिया के लोग सदैव याद रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता निगम पार्षद सरोज बाला जैन ने की। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी आरडब्ल्यूए अधिकारी दिनेश शर्मा, संजय दुआ, अजय सचदेवा, गंगेश जैन, सुरेन्द्र छाबड़ा, धर्मबीर शर्मा, धर्मवीर कटारिया, सुनील गुप्ता, सुनील जैन, विकास चौहान, विजय गुप्ता, अमर नाथ कालरा, शम्भू गोयल, जगदीश सिंघला, दहिया, राजेश, मंगला, परमानन्द गर्ग, दिनेश गोयल, हर्ष, रमण, अमन राघव, आशु, अटल गोस्वामी, वीणा बजाज, देव त्यागी, मनीष त्यागी, जसवीर सिंह, टीटू प्रधान, पवन शर्मा, पवन खंडेलवाल, खान साहब आदि उपस्थित थे।