रोहिणी सैक्टर-11, ब्लॉक जी में सामुदायिक भवन का उद्घाटन
la verneda i la pau citas por internet Port Harcourt नगर संवाददाता
नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. उदित राज ने रोहिणी सैक्टर-11, ब्लॉक-जी में चार मंजिला सामुदायिक भवन का उद्घाटन कर जनता को समप्रित किया। इस मौके पर रिठाला विधानसभा से विधायक हमेन्द्र गोयल, निगम पार्षद कनिका जैन के अलावा स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस चार मंजिला भवन की आधारशिला पूर्व भाजपा विधायक कुलवंत राणा द्वारा रखी गई थी भाजपा सांसद डॉ. उदित राज ने बताया कि उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए उन्हें दो बार सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवॉर्ड भी मिल चुका है। इस अवसर पर विधायक महेन्द्र गोयल, निगम पार्षद कनिका जैन ने भी डॉ. उदित राज का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा कार्यों में सहयोग करने का अनुरोध किया।