मलेशिया में किडनेप हुए दो भारतीयों को मुक्त कराया गयाः स्वराज
schlitzersatzgewichte ivermectin for humans cancer नई दिल्ली, 08 अगस्त। व्यापार के सिलसिले में मलेशिया गए एवं वहां अगवा किये गये दो भारतीयों को मुक्त करा लिया गया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज रात बताया कि व्यापार के सिलसिले में मलेशिया गये रोहन प्रकाश वैद्य (36) और कौस्तुभ प्रकाश वैद्य (31) का तीन अगस्त, 2018 को अपहरण हो गया था।
mignanelli massimiliano casino games उन्होंने ट्वीट किया, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे उच्चायुक्त मृदुल कुमार और उनकी टीम के प्रयासों से मलेशिया की पुलिस ने दोनों भारतीय नागरिकों को छह अगस्त, 2018 को मुक्त करा लिया। स्वराज ने कहा कि एमवी महर्षि वामदेव के चालक दल के दो सदस्यों रोहित पाल और रिषभ गुप्ता को भी वापस लाया जा रहा है। वहीं, ठाणे में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने भी बताया कि ताजा सूचनाओं के अनुसार, दोनों को मुक्त करा लिया गया है और वे जल्दी ही वापस लौटेंगे।
———–(वेबवार्ता)