अपने गीतों से सभी का दिल जीत लेते हैं हरलीन : पम्मा
http://satorimapping.com/444-cs62221-casino-online-gratis-juego.html नई दिल्ली। हिंदी व पंजाबी गीतों से अपनी पहचान बना चुके हरलीन सिंह को नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने कीर्ति नगर में सम्मानित किया।
*सिखों की शान है टर्बन* जैसे गीतों से अपनी पहचान बना चुके हरलीन सिंह युवकों की पसंद बने हुए हैं इन दिनों हरलीन का *सुवाया ना कर* गीत काफी पसंद आ रहा है।
हरलीन कहते हैं कि उनका मकसद आज की नई जनरेशन को सदाबहार गीत पेश करना है।
उन्होंने कहा जिस प्रकार उनके गीतों को लोगों का प्यार मिल रहा है उससे उनका हौसला और बढ़ जाता है।
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा हमारा मकसद है नए-नए कलाकारों को हौसला बढ़ाना है। क्योंकि कलाकार ही गाने के माध्यम से समाज में प्रेम का व भाईचारे का संदेश फैला सकता है।
इस अवसर पर बिंदिया मल्होत्रा ,गुरसिमरन कौर, सिम्मी नारंग, इशांत सहित अनेक लोग उपस्थित थे । इस अवसर पर हरलीन सिंह ने अपने गीत गाकर सबका मन मोह लिया।