शीला दीक्षित जी का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गय
dating sites i gudmundrå नई दिल्ली। दिल्ली प्रदेश कॉंग्रेस कमैटी की अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित के जन्मदिन पर आज उनके निजामुद्दीन स्थित निवास पर सुबह से ही उत्सव का सा माहौल रहा। आज सुबह से शीला जी को जन्मदिन की मुबारकबाद देने के लिए हजारों का संख्या में कॉंग्रेस के कार्यकर्ता और दिल्ली के साधारण नागरिक भारी तादाद में अपनी नेता से मिलने को पहुंचे ।
दिल्ली के कोने -कोने से पहुंचने वाले शीला जी के शुभचिंतकों में सभी धर्म,
जाति और सम्प्रदाय के लोग शामिल थे।
अपने प्रंशसको की भावनाओं से अभिभूत कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शीला दीक्षित ममतामयी मुस्कान और दमकते चेहरे के साथ अपने वर्कर्स तथा चाहनेवालों से बड़ी सौम्यता के साथ उनकी शुभकामनाएं और शुभाशीर्वाद स्वीकार कर रहीं थी।