मनोज तिवारी ने मरघट वाले बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना आशीर्वाद लिया
online casino bonus ohne einzahlung 50 freispiele Likasi नई दिल्ली । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सातों सीटें भाजपा के खाते में डालने के लिए मरघट वाले बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना की और बाबा का आशीर्वाद लिया। इसके बाद क्षेत्र के प्रमुख लोगों से मिले और कार्यालय में लोकसभा की तैयारियों को लेकर बैठ की जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली की लोकसभा की तैयारियों को लेकर समितियों का गठन किया गया। सभी विधानसभाओं में रथ चलाने और सभी विधानसभाओं में कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया। आई.टी. और सोशल मीडिया के प्रचार प्रसार को और अधिक प्रभावशाली बनाने की भी रणनीति बनाई गई।
मनोज तिवारी ने कहा कि पूरे देश में नरेन्द्र मोदी की लहर है इसलिये पिछले 2014 के चुनाव से भी अधिक सीटें 2019 में भाजपा को मिलने वाली हैं। दिल्ली की सातों सीटें भाजपा जीत कर नरेन्द्र मोदी को भारी बहुमत से पुनः प्रधानमंत्री बनाने वाली है। दिल्ली के मतदाता समझ चुके हैं कि केजरीवाल ने जो वादा किया था उसमें से कोई भी वादा पूरा नहीं किया दूसरी ओर कांग्रेस के साथ अंदरखाने हाथ मिला लिया है। इससे पहले केजरीवाल कांग्रेस को भ्रष्टाचार में डूबी हुई पार्टी की संज्ञा देते थे और शीला दीक्षित के खिलाफ 370 पेज का आरोप पत्र दाखिल करके उन्हें जेल में भेजने की हुंकार भरते थे लेकिन यह सब दिल्ली के मतदाओं को भ्रम में डालने के लिए किया जा रहा था।