राजेश लिलौठिया ने अपने तूफानी चुनाव प्रचार के दौरान नरेला विधानसभा में जनसभा की
Sirjan paysafecard auf konto einzahlen नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश लिलौठिया ने अपने तूफानी चुनाव प्रचार के दौरान नरेला विधानसभा में जनसभा, पदयात्रा और नुक्कड़ सभाऐं की। जिनमें क्षेत्रवासी व तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।
राजेश लिलौठिया ने नरेला के अग्रवाल टॉवर के पास एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया और उसके बाद नरेला गांव, बांकनेर गांव, भौरगढ़ गांव, होलम्बी कलां गांव, होलम्बी खुर्द, नया बांस गांव, स्वतंत्र नगर, मेट्रो विहार फेस 1 और 2 में पदयात्राओं के माध्यम से क्षेत्रीय लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री लिलौठिया का विभिन्न गांवों के प्रधानों व स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह फूलमाला पहना कर स्वागत किया। प्रचार के दौरान क्षेत्रवासियों ने लिलौठिया को आश्वासन दिया कि वे घर-घर जाकर कांग्रेस पार्टी को वोट देने की अपील लोगों से करेंगे और लोगों को बताएंगे कि राजेश लिलौठिया स्थानीय आपके क्षेत्र से ही लोकसभा उम्मीदवार है। जबकि भाजपा उम्मीदवार पंजाब के और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से है।
राजेश लिलौठिया ने कहा कि आज क्षेत्रवासियों के पास मौका है कि वो साम्प्रदायिक और फिरकापरस्त ताकतों को हराने के लिए 12 मई को बढ़चढ़ कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे और देश के रुके हुए विकास को फिर से शुरु कराऐ। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार ने पिछले 5 साल में न सिर्फ लोकतांत्रिक व संवैधानिक संस्थाओं पर आक्रमण किया बल्कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पिछले 5 साल में देश से गरीब आदमी को कुचलने का प्रयास भी किया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी कुछ चुनिन्दा उद्योगपतियों के एजेन्ट के रुप में कार्य कर रहे है। जिससे देश मध्यम व गरीब वर्ग पूरी तरह हाशिए पर है।
राजेश लिलौठिया ने कहा कि मौकापरस्त राजनीतिक दोनो पार्टियों के बाहरी उम्मीदवारों को क्षेत्र की जनता हरा कर उनको सबक सिखाऐगी और जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के झूठा का पर्दाफाश होगा। श्री लिलौठिया ने कहा कि दिल्ली देहात हो, शहर हो, अनाधिकृत कालोनी हो, सभी जगह कांग्रेस के शासन में पूरी दिल्ली का चहुॅमुखी विकास हुआ था। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार और दिल्ली की आम आदमी पार्टी के शासन के दौरान पिछले 5 वर्षो से दिल्ली का विकास पूरी तरह से रुका हुआ है। जिसके लिए भाजपा और आप पार्टी दोनो जिम्मेदार हैं। श्री लिलौठिया ने दिल्ली में रुके हुए विकास को पुनः शुरु कराने के लिए दिल्लीवासियों से अपील की कि वो कांग्रेस को वोट दे।
सभाओं में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह पूर्व विधायक जसवंत राणा, चरण सिंह कंडेरा, प्रवीण कुमार, सिद्धार्थ कुंडू, महेन्द्र खत्री आदि भी उपस्थित थे।